दरभंगा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, DMCH के स्पेशल वार्ड में कराया गया भर्ती
दरभंगा. कोरोना वायरस (Corona virus) से ग्रसित पहला मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. मरीज़ को फिलहाल दरभंगा (Darbhanga) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH में भर्ती किया गया है. अस्पताल में पहले से ही कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों के लिए ख़ास तौर पर 6 बेड का एक स्पेशल वार्ड (Special ward) बनाया गया है जहां मरीज़ का इलाज़ किया जा रहा है.

मरीज की सावधानी से देखभाल
मरीज़ के अस्पताल में आते ही पूरा अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो गया है. पूरी सावधानी के साथ मरीज़ की देखभाल की जा रही है. बताया जा रहा है कि मरीज भारत भ्रमण कर 10 मार्च को घर वापस लौटा था जहां उसे सर्दी-खांसी के साथ और भी कई शारीरिक समस्या होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

बहादुर प्रखंड का है संदिग्ध मरीज
संदिग्ध मरीज़ दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के उघरा गांव का रहनेवाला है और स्पेशल ट्रेन से भारत भ्रमण कर 10 मार्च को अपने गांव लौटा था. इधर अस्पताल अधीक्षक राज रंजन प्रसाद ने मरीज के भर्ती होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मरीज़ के जांच सेम्पल लेकर भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

अब तक 143 संदिग्ध मरीज मिले
बता दें कि बिहार में अब तक 143 मरीज ऑब्जर्वेशन में आए हैं, जिनमें से 73 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी को अभी भी डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है, जहां उनकी नियमित जांच भी की जा रही है.31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है.

इसके साथ ही राज्य में होने वाली सभी परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं. बिहार दिवस के कार्यक्रम को रद्द किया गया है. सभी स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा सरकार ने कहा है कि सभी पार्क और जू भी बंद रहेंगे