
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) की मार सिर्फ कारोबार और देश की आर्थिक स्थिति पर ही नहीं पड़ी, बल्कि खेल जगत पर भी पड़ी है. ओलिंपिक ईयर होने के कारण यह साल खेल की दुनिया के लिए काफी अहम है. मगर इस महामारी के कारण अभी तक 38 देशों के 150 से ज्यादा खेल इवेंट प्रभावित हो गए हैं. कई इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है तो कुछ को स्थगित किया गया है. जबकि चुनिंदा इवेंट्स खाली स्टेडियम में करवाए जा रहे हैं.
आर्चरी
- ढाका में 22 से 28 फरवरी को होने वाली आईएसएसएफ इंटरनेशनल सॉलिडटरी चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया था.
- शंघाई में 4 से 10 मई तक होने वाले वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया गया.
एथलेटिक्स
- 13 से 15 मार्च को होने वाले वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- पौलेंड में 29 मार्च को होने वाली वर्ल्ड हाफ मैराथन को अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
- 9 फरवरी को होने वाली हॉन्ग कॉन्ग मैराथन रद्द
- 12 से 13 फरवरी को होने वाली एशियन इंडाेर चैंपियनशिप रद्द
- हॉन्ग कॉन्ग में 29 मार्च को होने वाली एशियन क्रॉस कंट्री स्थगित
- एक मार्च को होने वाली पेरिस मैराथन 6 सितंबर तक स्थगित
- रोम हॉफ मैराथन रद्द
- 15 मार्च को होने वाली न्यू ताइपे सिटी मैराथन रद्द, सुजुहु हाफ मैराथन रद्द, बार्सिलोना मैराथन स्थगित, न्यूयॉर्क हाफ मैराथन रद्द
- 22 मार्च को होने वाली सियोल मैराथन रद्द
- 22 मार्च को होने वाली वुशी मैराथन रद्द, तुर्की में होने वाली मैराथन स्थगित, लिसबॉन हाफ मैराथन स्थगित हो गई.
- 12 अप्रैल को होने वाली वुहान मैराथन और प्योगंचांग मैराथन रद्द.
ऑटो रेसिंग- - फॉर्मूला वन: 15 मार्च को मेलबर्न में होने वाली ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्री में से मैक लैरेन टीम ने नाम वापिस लिया.
- फॉर्मूला वन: बहरीन ग्रैंड प्री 22 मार्च को बिना दर्शकों के होगी.
- फॉर्मूला वन: शंघाई में चाइनीज ग्रैंड प्री स्थगित
- फॉर्मूला ई: रोम ई प्री स्थगित
- जकार्ता ई प्री रद्द
- चीन मास्टर्स स्थगित
- 11 से 16 फरवरी को मनीला में हुई एशियन टीम चैंपियनशिप में चीन और हॉन्गकॉन्ग ने हिस्सा नहीं लिया.
- जर्मन ओपन रद्द
- 26 से 29 मार्च को होने वाले पोलिश ओपन स्थगित
- 24 से 29 मार्च को होने वाले वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज स्थगित
- 21 से 26 अप्रैल के बीच होने वाले एशिया चैंपियनशिप का आयोजन अब वुहान की बजाय मनीला में किया जाएगा.
- ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को जून तक टाल दिया गया है.
- 11 मार्च से एनबीए निलंबित कर दिया गया
- एफआईबीए प्रतियोगिता 13 मार्च से निलंबित
- महिला ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट फोशान की बजाय सर्बिया में आयोजित किया गया
- 18 से 22 मार्च तक बेंगलुरु में होने वाले 3x3 ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित किया गया.
- एशिया कप क्वालीफायर्स स्थगित
- 3x3 एशिया कप स्थगित
- 3 से 11 मार्च तक एशिया ओशिनिया ओलिंपिक क्वालीफायर पहले वुहान में होना था, मगर इसके बाद जॉर्डन में इसका आयोजन किया गया.क्रिकेट
- आईपीएल 29 मार्च बजाय 15 अप्रैल के बाद ही शुरू होगा
- भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द
- श्रीलंका- इंग्लैंड सीरीज रद्द
- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच खाली स्टेडियम में खेला गया और इस बाद सीरीज रद्द कर दी गई.
- रणजी ट्रॉफी फाइनल का आखिरी दिन खाली स्टेडियम में खेला गया
- भारत के घरेलू क्रिकेट पर रोक
- नेपाल में होने वाले एवरेस्ट प्रीमियर लीग को स्थगित किया गया
स्पोर्ट्स क्लाइमबिंग
- 25 अप्रैल से 3 मई तक चीन में होने वाले एशियन चैंपियनशिप की जगह बदली जाएगी.
- चीन में होने वाला वर्ल्ड कप स्थगित
साइक्लिंग
- चीन में हेनन दौरा रद्द
- सात में से 5 स्टेज के बाद यूएई टूर रद्द
- मिलान- सैन रेमा रद्द
- पुर्तगाल में होने वाला माउंटेन वर्ल्ड कप रद्द
घुड़सवारी - हॉन्ग कॉन्ग शो जंपिंग लेग रद्द
तलवारबाजी
- बुडापेस्ट में होने वाले पुरुष सेबर वर्ल्ड कप स्थगित
- अर्जेटीना में होने वाले पुरुष एपी वर्ल्ड कप स्थगित
- हॉकी महिला प्रो लीग में चीन और बेल्जियम के बीच मुकाबला और ऑस्ट्रेलिया का मैच स्थगित
- स्पेन, जर्मनी, नेदरलैंड्स में ऑस्ट्रेलिया के हॉकी प्रो लीग मैच स्थगित
- जर्मनी में न्यूजीलैंड हॉकी प्रो लीग मैच स्थगित
- 14 से 25 मार्च के बीच भारत महिला टीम का चीन दौरा रद्द
- आयरलैंड महिला टीम का मलेशिया दौरा रद्द
- होंडा एलपीजीए थाइलैंड रद्द
- सिंगापुर में 27 फरवरी से 1 मार्च तक एचएसबीसी महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप रद्द
- ब्लू बे रद्द
- नेरौबी में केन्या ओपन रद्द
- नई दिल्ली में 19 से 22 मार्च के बीच होने वालना इंडियन ओपन स्थगित
- मलेशिया में होने वाला मेयबैंक चैंपियनशिप स्थगित
- चीन ओपन स्थगित
- चेक मास्टर्स रद्द
- रॉयल कप स्थगित
जिमनास्टिक्स - मेलबर्न में हुए आर्टिस्टिक्स वर्ल्ड कप में चीन की टीम ने हिस्सा नहीं लिया
- ऑल राउंड वर्ल्ड में से रूस की टीम हटी
- दोहा में 18 से 21 मार्च तक होने वाले आर्टिस्टिक्स वर्ल्ड कप को स्थगित किया गया.
- जर्मनी में होने वाले ऑल राउंड वर्ल्ड कप रद्द
- ओलिंपिक वीमंस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में से चीन ने नाम वापस लियाहॉर्स रेसिंग
- जापान रेसिंग एसोसिएशन की सभी रेस दर्शकों के बिना हुई
आइस हॉकी - कनाडा में होने वाली महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप रद्द
- एशिया का महिला चैलेंजर्स कप रद्द
जूडो - पेरिस में हुए 8 से 9 फरवरी तक हुए ग्रैंड स्लैम में चीन की टीम ने हिस्सा नहीं लिया
- स्विस ओपन रद्द
- अंटलाया ग्रैंड प्री रद्दमॉर्डन पेंटाथलाॅन
- वर्ल्ड चैंपियनशिप की जगह बदलकर मैक्सिको को मेजबानी मिली
मोटरसाइक्लिंग - दोहा में होने वाली कतर ग्रैंड प्री रद्द
- 22 मार्च को होने वाली थाईलैंड ग्रैंड प्री अक्टूबर तक स्थगित
- एशिया और ओशिनिया ओलिंपिक क्वालीफाइंग रद्द
रग्बी यूनियन - सिक्स नेशंस स्थगित-
- सुपर रग्बी के मैचों की जगह बदली
- ओलिंपिक टेस्ट इवेंट (एशिया सेवंस ) रद्द
शूटिंग - नई दिल्ली में 15 से 26 मार्च तक होने वर्ल्ड कप को स्थगित किया गया. अब इसका आयोजन 5 से 12 मई तक होगा.
- ओलिंपिक टेस्ट इवेंट रद्द
स्केटिंग - सियोल में होने वाली शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप स्थगित
- फिगर स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप रद्द
स्नूकर - बीजिंग में होने वाला चीन ओपन स्थगित
.
सॉकर - एशियन महिला ओलिंपिक क्वालीफाइंग ग्रुप बी के टूर्नामेंट की जगह वुहान से बदलकर सिडनी की गई.
- इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच स्थगित किए गए
- सीरी ए, बी, सी और डी के मैच 2 मार्च तक स्थगित
- इटालियन कप सेमीफाइनल स्थगित
- इंडियन सुपर लीग का फाइनल बिना दर्शकों के खेला जाएगा.
सूमो - जापान में स्प्रिंग टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेला जा रहा है.
स्विमिंग - एशियन वाटर पोलो चैंपियनशिप रद्द
- डाइविंग ग्रैंड प्री में चीन की टीम ने हिस्सा नहीं लिया
- डाइविंग वर्ल्ड सीरीज रद्द
टेबल टेनिस - बुसान में 22 से 29 तक खेले जाने वाले वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप स्थगित
- ताइक्वांडो
- एशियन ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अब चीन में नहीं जॉर्डन में होगा
- टेनिस
- डेविस कप के कुछ मैच बिना दर्शकों के खेले गए
- फेड कप फाइनल्स स्थगित
- फेड कप एशिया ओशिनिया ग्रुप आई टूर्नामेंट चीन की बजाय दुबई में हुआ
- एटीपी, आईटीएफ ने सभी इवेंट छह सप्ताह के लिए निलंबित कर दिए.
ट्रायथलॉन - अबु धाबी वर्ल्ड सीरीज इवेंट रदद्
- वॉलीबॉल
- चीन में होने वाला वालीबॉल स्थगित
- वाटर पोलो
- इटली में होने वाला ओलिंपिक वीमंस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट रद्द
- वेटलिफ्टिंग
- एशियन चैंपियनशिप स्थगित
- जूनियर वर्ल्ड चैंपियनिप रद्द
रेसलिंग - नई दिल्ली में हुए एशियन चैंपियनशिप में चीन, नॉर्थ कोरिया टीम ने हिस्सा नहीं लिया था.
Source : News18
0 Comments